धनबाद(DHANBAD)-निरसा जामताड़ा मार्ग में बराकर नदी पर चौदह वर्षो से अधूरा पड़ा बरबेंदिया पुल आज तक पूरा नहीं हो सका.अब इसके बनने की कवायद फिर से शुरू हो गई है. वहीं एक और नया पुल बरवेंदिया में ही बनाने की पहल सरकार ने की है. नए पुल के लिए सरकार ने डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी रांची डिजाइन कंसल्टेंसी सर्विस एजेंसी को दी है. डीपीआर 25 लाख की लागत से बनेगी. एजेंसी ने धरातल पर बोरिंग शुरू कराई है. सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल के लिए पैंतालीस खंभों का निर्माण होगा. जिसकी लंबाई 1.4 किमी, चौड़ाई 14.8 मीटर और खंभों की संख्या 45 होगी. वहीं पुराने पुल की भी डीपीआर बन गई है.

पीडब्ल्यूडी करेगा निरसा से जामताड़ा तक फोरलेन का निर्माण

दरअसल निरसा से जामताड़ा तक फोरलेन का निर्माण होगा. इस मार्ग पर मैथन पावर लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनी है. ऐसे में पुल की जरूरत हर ओर महसूस की जा रही है. जन दबाव को देख नए पुल को बनाने का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को दे दिया गया है.बता दें कि बनने वाले इस पुल के लिए पैंतालीस खंभों का निर्माण होगा. इसकी लंबाई 1.4 किमी, चौड़ाई 14.8 मीटर, खंभों की संख्या 45 होगी.

दो पुल बनने से मिलेगी बड़ी राहत

पूर्व में बन रहे बरबेंदिया पुल के चार खंभे निर्माण के दौरान पानी में बह गए थे. विशेष प्रमंडल को इस पुल के लिए भी निविदा प्रक्रिया के निर्देश मिले हैं. मालूम हो कि सरकार के प्रधान सचिव के तकनीकी सलाहकार बी अंजना देवी के नेतृत्व में सिंतबर 2014 में बरवेंदिया पुल का निरीक्षण किया गया था. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इसके निर्माण से होने वाले फायदे पर रिपोर्ट दी थी. दरअसल 2009 में पुल के चार खंभे बारिश के कारण बह गए थे. अब इस पुल के निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपये का डीपीआर बना है. 56 खंभों में 50 ठीक हैं.बाकी पर ढलाई होगी. उस समय इस पुल की लंबाई 1.4 किलोमीटर रखी गई थी.

पुल के बनने से धनबाद से जामताड़ा की दूरी आधी हो जाएगी

पुराने अधूरे पड़े पुल के पास ही नए पुल का निर्माण होगा.बता दें कि बराकर नदी पर बरबेंदिया पुल के बनने से धनबाद से जामताड़ा की दूरी आधी हो जाएगी. अभी गोविंदपुर साहिबगंज रोड और निरसा मैथन होते हुए जाने पर जामताड़ा की दूरी 50 से 60 किलोमीटर पड़ती है जो बरबेंदिया पुल होते हुए मात्र 25 से 30 किलोमीटर के आसपास होगी. वही पुल के निर्माण से झारखंड के लोगों को संताल परगना व पश्चिम बंगाल जाने के परेशानी से निजात मिलेगी. साथ ही जामताड़ा जिला और निरसा विधानसभा के लोगों को रोजी रोजगार भी मिलेगा.

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा..

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि बरबेंदिया पुल का निर्माण कराने के लिए झारखंड विधानसभा में बराबर सवाल उठते आ रहे हैं. इस पुल के बनने से धनबाद से जामताड़ा और संताल के दूसरे जिलों की दूरी कम हो जाएगी. साथ ही उन्होनें  सरकार से मांग करते हुए कहा कि बरबेंदिया पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाय,जिससे वर्तमान सरकार का नाम होगा.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद