रामगढ ( RAMGARH) : महात्मा गांधी की जयंती पर पतरातु डैम के लेक रिसोर्ट में शनिवार को  विधायक अंबा प्रसाद ने मोटर बोट का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ने बोट चलाया और मस्ती भी की. विधायक ने खुशी जाहिर करते कहा कि पतरातू को प्रकृति ने काफी सुंदर तरीके से सजाया है. इसलिए घाटी और लेक रिसोर्ट आज लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. जो लोग पहले दूसरे राज्यों में घूमने जाते थे, अब वे लोग मेरे विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य देखने आ रहे हैं. 
रिपोर्ट : गुड्डू पांडेय, पतरातू( रामगढ)