देवघर (DEOGHAR) : देवघर के मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में करोड़ो की डकैती 22 सितंबर को हुई थी. डकैतों ने बंदूक के बल पर बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर आभूषण सहित नगद लगभग 5 करोड़ की डकैती कर फरार हो गए थे. इस मामले को एसपी सौरभ ने बहुत गंभीरता से लेते हुए सभी 4 डीएसपी के नेतृत्व में 4 टीम का गठन किया था.सभी टीम अलग अलग दिशाओं में छापेमारी अभियान चलाई. इसी कड़ी में गोआ, फरीदाबाद, बिहार और यूपी पुलिस की मदद से 11 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. सभी अपराधी बिहार के वैशाली जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये सभी देवघर में विभिन्न स्थानों पर बिना अपना पहचान बताएं किराएदार के रूप में रहकर रेकी किया करते थे फिर घटना को अंजाम दिया करते थे.
एसपी सौरभ ने आग्रह किया कि रेंट पर या किसी भी होटल में ठहरने वाले का मालिक अवश्य पहचान पत्र की कॉपी लें. एसपी ने बताया कि ये सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और ये सभी किसी न किसी गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों की संपत्ति जांच कर उनको सीज करने की कार्यवाई की जा रही है. गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये नगद, 10 मोबाइल, स्कोडा गाड़ी, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद की है. सभी अपराधकर्मियों से गहन पूछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments