पलामू (PALAMU) : खरना के दिन सोन नदी में डूबे तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, गोताखोरों की टीम ने अंकुश पासवान (22 वर्ष) निवासी शेरघाटी, बिहार और आदर्श चंद्रवंशी (22 वर्ष) निवासी इटवा, नवीनगर, बिहार का शव बरवाडीह गांव के सामने सोन नदी से बरामद किया है. वहीं, रजनीश चंद्रवंशी (23 वर्ष) निवासी पोखराही का शव डूमरहत्था गांव के समीप सोन नदी से बरामद हुआ है.

रविवार को खरना के अवसर पर तीनों युवक सोन नदी में नहाने गए थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गए. स्थानीय गोताखोरों और प्रशासन की टीम देर रात तक खोज में जुटी रही.घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस. मोहम्मद याक़ूब और अंचल अधिकारी पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को ढूंढने तक मौजूद रहे. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. पोखराही गांव में मातम छाया हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. तीनों युवकों का शव अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद लाने की व्यवस्था अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने कराया. शवों के अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब मामले की छान बीन में जुटे हैं. थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी, मुखिया अमरेंद्र ठाकुर जमे रहे.