धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल में महिलाओं को सम्मोहित कर ठगी करने वाला गिरोह उतरा है. अगर पुलिस तत्काल इस पर काबू नहीं पाया, तो सोमवार और मंगलवार को सूर्य देव के अर्घ्य के समय यह गिरोह अन्य महिलाओं को भी ठग सकता है. ठगी करने का इनका तरीका बिल्कुल नया है. महिलाओं को घर की परेशानी बता कर सम्मोहित करते है, फिर ठगी कर फरार हो जाते है.

रविवार को धनबाद और झरिया में महिलाओं के साथ ठगी की गई. धनबाद में सोने की चेन और अंगूठी ठग लिया तो झरिया में लाखों के गहने महिला से उतरवा लिए. दरअसल, धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को सम्मोहित कर बदमाशों ने उनसे सोने के दो कंगन और अंगूठी ठग लिए. बैंक मोड़ थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज हुई है.

घटना रविवार की है. महिला धनसार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रही थी. अपनी बिल्डिंग के नीचे जब वह पहुंची, तो दो अनजान लड़के वहां आए और उनसे घर की परेशानी के संबंध में चर्चा करने लगे. लड़कों ने महिला को बताया कि वह लोग हरिद्वार से आए हैं. उनकी सभी परेशानियों को वह लोग दूर कर सकते हैं. दोनों ने महिला को सम्मोहित कर उनसे उनके दो कंगन और अंगूठी ले लिए. उन्होंने बताया कि उन्हें गहने दे, लौटा देंगे. घर जाकर गहने को धोकर पहनने पर उनकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी. महिला से गहना लेने के बाद दोनों ने कहा कि वह सीधे 80 कदम चले और फिर वापस लौटे. झांसे में आ चुकी महिला ने अपने गहने उतार कर दोनों को दे दिए और महिला 80 कम सीधे आगे जाने लगी.

इसी दौरान बाइक से तीसरा लड़का वहां आया और दोनों लड़के उस पर बैठकर फरार हो गए. महिला लौटी तो तीनों वहां से गायब हो चुके थे. इसके बाद महिला के पुत्र ने इसकी शिकायत बैंक मोड थाने में की है. इसी तरह झरिया में भी घटना को अंजाम दिया गया है. एक महिला से दो युवकों ने डेढ़ लाख के जेवर और ₹20000 नगद ठग लिए. झरिया मातृ सदन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने बेटी के इलाज के लिए झरिया मातृ सदन आई थी. उसकी बेटी का इलाज मातृ सदन में चल रहा है. चाय लाने के लिए चार नंबर गई थी.

लौटी तो दो युवक उसके सामने आए और कहा कि तुम बहुत कष्ट में हो. तुम्हारे दो पुत्र हैं, तुम्हारे घर बड़ी विपत्ति आने वाली है. यह सुनकर महिला घबरा गई. युवकों ने कहा कि तुम शरीर पर जो धातु पहने हुए हो, वह सब खोलकर अपने बैग में डाल लो. उसने अपने जेवर खोलकर बैग में डाल दिए. पर्स में पहले से ही ₹20000 थे. युवकों ने कहा कि पर्स मेरे हाथ में दे दो. तुम्हारा संकट दूर कर देते हैं. तभी महिला अपना पर्स युवकों के हाथ में दे दिया.

कहा कि तुम पीछे घूमो, तुम्हारा सब संकट दूर हो जाएगा. जैसे ही महिला पीछे मुड़ी, दोनों युवक फरार हो गए. बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और ₹20000 नगद थे. पुलिस ने पहुंचकर महिला से घटना की जानकारी ली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसा लगता है कि ठगों का एक गिरोह धनबाद पहुंचा है और महिलाओं को निशाना बना रहा है.

पुलिस के लिए भी चुनौती है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करें, अन्यथा अर्घ्य के दौरान  छठ घाटों पर या घाटों से लौट रही महिलाओं के साथ यह गिरोह ठगी की घटनाओं को अंजाम दे सकता है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो