न्यू दिल्ली(NEWDELHI): बिहार के बाद अब देश के अन्य 12 जिलों में SIR कराने की तैयारी है. चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर बताया कि देश की मतदाता सूची को साफ और सही करने के लिए पहले फेज में बिहार में SIR सम्पन्न हुआ इसके बाद अब 12जिलों में किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के पहले फेज में बिहार के 7करोड़ मतदाताओं ने सहयोग किया है .इसके बाद अब देश के 12 राज्य में मतदाता गहन पुनरीक्षण शुरू किया जाना है. जिससे SIR के जरिए मतदाता सूची पूरी तरह से सही हो सके.
उन्होंने बताया कि SIR की आवश्यकता बेहद जरूरी है.चुनाव आयोग के नियम के हिसाब से चुनाव से पहले या चुनाव आयोग के निर्णय के मुताबिक sir करने का निर्णय लिया जा सकता है.1951 से 2025तक 11 बार मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण किया गया है.इससे पहले 2003में आखिरी बार देश में SIR की गईं थी.
कई बार देखा गया है कि कोई एक जगह से दूसरे जगह पलायन कर लेता है लेकिन उसके नाम मतदाता सूची में दो जगह रहता है.कई बार कोई देश छोड़ कर दूसरे देश की नागरिकता लेने के बाद भी भारत का मतदाता बना रहता है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई विदेशी नागरिक भारत के मतदाता सूची में फर्जी जानकारी देकर शामिल ना हो.त्रुटियों को दूर करने के लिए समय समय पर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण करा कर मतदाता सूची को साफ और सही बनाया जाता है.
उन्होंने बताया कि SIR में एक फॉर्म मिलेगा.जिसमें BLO मिलान करेंगे की उस व्यक्ति का नाम 2003की वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं.अगर नहीं है तब हो आपको अन्य जानकारी देना है.कई ऐसे मतदाता भी है जिनके नाम 2003 में मतदाता सूची में शामिल नहीं है.वैसे मतदाता को अपने पिता मां या परिवार के अन्य लोगों के नाम की जानकारी देनी होगी.
अगर आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं है तो ऐसे में आपको कुछ जानकारी मुहैया कराना होगा.हर घर में BLO 3बार विजित करेंगे.चुनाव आयोग ने साफ किया है कि अगर 2003में अगर मतदाता सूची में नाम है तो उन्हें कोई फॉर्म नहीं जमा करना पड़ेगा.बस उन्हें मैचिंग या लिंकिंग कराना होगा.
लेकिन जिनका नाम 2003 में नहीं है. वैसे लोगों को एयरो ERO चिन्हित कर नोटिस जारी करेंगे.जिसके बाद जानकारी मुहैया कराना पड़ेगा उसके आधार पर ही माना जाएगा कि आप सही है या फर्जी तरीके से बनाया गया है.

Recent Comments