धनबाद(DHANBAD): शहर के सभी छठ घाटों पर लोक आस्था का महापर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. जिले के तमाम छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. छठ व्रतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए सूप-दौरा में फल, फूल, नारियल और ठेकुआ आदि अर्पित कर भगवान सूर्य को बड़े ही श्रद्धा भाव से अर्घ्य दिया. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी व्यवस्था की गई थी.

छठ घाट पर पहुंचे श्रद्धालु मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विकास नगर छठ तलब पर श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था की सराहना करता हूँ. साथ अपने परिवार की तरफ से सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई देता हूँ.

विकास नगर छठ तालाब कमिटी टीम और स्थानीय पुलिस बल को घाट पर तैनात किया गया था. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई थी. पूरे माहौल में भक्ति, लोकगीत और छठी मइया के जयघोष गूंजते रहे. इसके साथ ही शहर के पम्पू तालाब, मनई टांड़, भूली, कतरास, बाघमारा, निरसा, झारिया और टुंडी के सभी छठ घाट भक्ति और आस्था से सराबोर दिखा.

रिपोर्ट: नीरज कुमार