धनबाद(DHANBAD):लोक आस्था के महापर्व की धूम देश के साथ साथ कोयलांचल धनबाद के हर क्षेत्रों में देखने को मिल रहा हैं. हर जल श्रोतों में बड़े भी भक्ति भाव से श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं.
निरसा क्षेत्रों में प्रमुख खुदिया नदी, मैथन डैम, बराकर नदी, तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी, अरुण रिफैक्टरी कुमारधुबी स्टेशन, कृष्णा काटा तलाब, पंड्रा तलाब, कंचनडीह तलाब, मुगमा तलाब इत्यादि स्थानों बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिए, हर घाट को विशेष रूप से सजाया गया हैं.
हर क्षेत्रों में छठ पूजा सेवा समिति के भूलेंटियर तैनात हैं, स्थानीय प्रशासन भी बड़ी संख्या में मुस्तैद हैं, समाजिक संगठनों द्वारा पूजन सामग्री एव दूध का भी वितरण किया जा रहा हैं, कई स्थानों में भव्य तोरण द्वार बनाया गया हैं पूरे घाट को रौशनी से नहलाया गया हैं, याता यात सुगम के लिए सड़क पर पुलिस की व्यस्था की गई हैं।
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments