जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):शहर में लोक आस्था पर्व की छटा देखते ही बन रही है. सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर प्रांगण मे बने छठ घाटों पर व्रत धारियों की भीड़ उमड़ पड़ी.  घाट पर मंदिर कमिटी के संरक्षक  झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद मौजूद रहे.

रघुवर दास की देख रेख में पूरा अनुष्ठान किया गया. शाम और सुबह रघुवर दास खुद छठ घाट पर उपस्थित रहते है.  सुबह मे रघुवर दास भी अपने  पुरे परिवार के साथ व्रत धारियों को अर्घ्य देते है.  वंही यंहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहता है.

 रघुवर दास ने सभी व्रत धारियों को छठ की सुभकामना दी, वंही उन्होंने कहा कि भारत देश है जंहा लोग डूबते ओर उगते सूर्य की पूजा करते है. अब यह पर्व देश के साथ साथ विदेशों मे भी मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान भाष्कर सभी के घरों मे सुख शांति और समृद्धि की कामना की है.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा