न्यूदिल्ली(NEWDELHI): देश में दूसरे फेज का मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है.अब SIR मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी.चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इस खबर में बताएंगे कि आखिर कैसे 2003 का मतदाता सूची मिलेगा और क्या है पूरा प्रोसेस
जिन 12 राज्यों में मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण शुरू होना है.उनमें अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात,केरला, लक्ष्यद्वीप, मध्यप्रदेश, पांडिचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, बंगाल शामिल है.
इन राज्य में 51करोड़ के करीब मतदाता है. जिन्हें SIR की प्रक्रिया से गुजरना होगा.सभी को BLO के द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा.जिसमें आपकी पूरी डिटेल्स दी गई है.
कब से होगा शुरू
प्रिंटिंग और ट्रेनिंग की शुरुआत 28अक्तुबर से तीन नवंबर तक किया जाएगा.इसके बाद आपके घर तक enumeration फॉर्म घर घर 04नवंबर से 04दिसम्बर तक पहुंचाया जाएगा.अगर आपको इसमें कोई शिकायत है तो 09 दिसंबर से 08जनवरी तक अपील कर सकते है.07 फरवरी 2026 में फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.
अब यह जान लीजिए कि आप अपना नाम कैसे चेक करेंगे.अगर आपके किसी भी परिवार का नाम 2003 में दर्ज है तो कोई दिक्कत नहीं होगी.आप ऑनलाइन भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है.आप साइट से जाकर डाउनलोड कर सकते है.

Recent Comments