धनबाद(DHANBAD) : बिहार में चुनाव के बीच बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला समेत 14  को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है. यह शिफ्टिंग रविवार को की गई है.  मुन्ना शुक्ला बहुचर्चित बृज बिहारी हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे है.  सूचना के मुताबिक मुन्ना शुक्ला के अलावा जिनको  भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया है,उनसे चुनाव प्रभावित होने की प्रशासन को   आशंका थी.  सूत्र बताते हैं कि प्रशासन को आशंका थी कि  चुनाव के समय जेल के भीतर से आपराधिक साजिश रचने या चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है.  संभावित खतरे को देखते हुए यह   कदम उठाया गया है. 

मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला लालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद  की प्रत्याशी है
 
मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला लालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद  की प्रत्याशी है.  चुनाव प्रचार के दौरान वह रोती नजर आई.  शिवानी शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है.  शिवानी शुक्ला ने कहा कि मेरे पिता को बेउर जेल से अचानक भागलपुर शिफ्ट किया गया है. अगर उन्हें जरा सी भी खरोंच आई तो मैं सरकार को नहीं छोडूंगी . यह सब एक प्लानिंग के तहत किया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान मेरे परिवार को दबाव में लाया जा सके, जो इंसान किसी से मिलने या बात करने में असमर्थ है. उन्हें अचानक भागलपुर जेल भेजा गया, अगर उन्हें एक खरोच भी आई तो मैं सरकार को नहीं छोडूंगी. मैं एक वकील हूं, कानून की धाराओं को जानती हूं और अपने अधिकारों से वाकिफ हूं. 

आरजेडी समर्थकों ने कहा -यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है

आरजेडी समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है. मुन्ना शुक्ला बिहार की राजनीति में लंबे समय से एक प्रभावशाली नाम रहे हैं. उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला ने भी एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अच्छा नहीं किया, छठी माई और लालगंज की जनता का मुझे आशीर्वाद चाहिए. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को राजद का सिंबल दिया है. मुन्ना शुक्ला पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद के हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं.साल 1998 में बृज बिहारी प्रसाद की हत्या पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में कर दी गई थी. उस वक्त बिहार में राबड़ी देवी की सरकार थी.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो