दुमका (DUMKA ) : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहली बार विधायक बंधु तिर्की शनिवार को दुमका पहुचे. कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. कांग्रेस भवन में कार्यकारी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है.
पूर्व की सरकार ने की थी गलती
रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत सहायक पुलिस के आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम को सहायक पुलिस से मिलकर रास्ता निकालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की बदनामी हो रही है. पूर्व की सरकार ने गलती की है, लेकिन हम उसमें सुधार तो ला ही सकते हैं.
रिपोर्ट :पंचम झा (दुमका )
Recent Comments