धनबाद (Dhanbad) के पड़ोसी जिला बोकारो के पुलिस लाइन में बीती रात गोली लगने से जवान सुशील द्विवेदी की मौत हो गयी. गोली उसके इंसास राइफल से चलने की बात कही जा रही है. बोकारो एसपी चंदन कुमार झा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की तफ़्तीश में जुटे । पुलिस हादसा या आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।बताया जाता है कि बोकारो पुलिस लाइन के बैरक में बोकारो जिला बल के पुलिस जवान सुशील द्विवेदी की अपने ही इंसास राइफल से गोली लगने से मौत हो गयी. मृतक जवान सेक्टर-12 पुलिस थाने में पदस्थापित था. घटना रविवार रात 9 बजे की है. घटना के बाद बोकारो एसपी चंदन कुमार झा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.
इस संबंध में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि जवान के अपने हथियार से गोली चली है. इसमें जवान की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से भी मामले की जांच करेगी. यह हादसा है या फिर कोई अन्य कारण इस पर भी जांच की जा रही है. गोली गलती से चली है या ख़ुदकुशी की गई इस पर सस्पेंस बनी हुई है. बताया जाता है कि वे ड्यूटी करके पैदल ही पुलिस लाइन पहुंचे तभी पैर फिसल गई और इंसास राइफ़ल की गोली सीधे उनके सीने को भेदकर पीठ की तरफ से निकल गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि इस बात की पुष्टि गहराई से छानबीन के बाद ही हो सकेगी, गोली गलती से चली या जानबूझकर ...
जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान 2011 बैच का धनबाद का रहने वाला था. धनबाद के हीरापुर विनोद नगर में जहां उनका आवास है। वही सरायढेला में ससुराल है। वर्ष 2019 में STF से बोकारो जिला बल में तैनात हुए थे. इस घटना के बाद पुलिस लाइन में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी जवान मौजूद रहें. घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि वैज्ञानिक अनुसंधान में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके.आज शव की पोस्टमार्टम कराई जाएगी. उसके बाद बोकारो पुलिस लाइन में शोक सभा व श्रद्धांजलि दे कर पार्थिव शरीर को धनबाद भेजा जाएगा. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार,ब्यूरो हेड ,धनबाद