देवघर(DEOGHAR)-बड़े शहरों की तर्ज पर अब देवघर सहित संताल परगना के कलाकार भी आर्ट गैलरी में अपनी कलाकृति प्रदर्शित कर रहे हैं. कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके देवघर के वरिष्ठ कलाकर मार्कण्डेय जजवाड़े उर्फ पुटरु जी कला दीर्घा का निर्माण कर उभरते कलाकारों को मंच उपलब्ध करा रहे हैं.

जजवाड़े की कलाकृति राष्ट्रीय स्तर के कला दीर्घा में प्रदर्शित

देवघर की पहचान यहां स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग और यहां के कई मनोरम पर्यटन स्थल से जानी जाती है, लेकिन नटराज की इस धरती ने कला के क्षेत्र में भी ऐसे-ऐसे कलाकारों को जन्म दिया है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इन्हीं में देवघर के मार्कण्डेय जजवाड़े अपनी कला के जरिये राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं. बता दें कि दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में राष्ट्रीय स्तर के कला दीर्घा में इनकी कई अनुपम कलाकृति प्रदर्शित हो चुकी है. वहीं 2017 में इनकी कला से प्रभावित होकर मूर्तिकला में इन्हें भारत सरकार द्वारा फेलोशिप भी प्रदान किया जा चुका है. अब इनके द्वारा स्थानीय स्तर पर कलाकारों की नई पौध तैयार करने का भी बीड़ा उठाया गया है. उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े शहरों की तर्ज पर इनके द्वारा एक कला दीर्घा का निर्माण कराया गया है. इनका मानना है कि इस कला दीर्घा से न सिर्फ देवघर,बल्कि संतालपरगना सहित बाकी जिला के उभरते कलाकारों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का प्लेटफॉर्म मिल सकेगा.

नवोदित कलाकारों को मिलेगा प्लेटफॉर्म

इनकी कला दीर्घा के जरिये यहां के नवोदित कलाकारों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का प्लेटफॉर्म मिल गया है. अच्छी बात है कि अब इसका परिणाम भी सामने आने लगा है. साथ ही कला दीर्घा में प्रदर्शित इन नवोदित कलाकारों की पेंटिंग को खूब सराहा जा रहा है. ऐसे कलाकारों की दर्जनों कलाकीर्तियां अभी तक पसंद भी की जा चुकी है और इनकी अच्छी कीमत भी इन्हें मिल रही है. अपनी कला को मिल रही पहचान से नवोदित कलाकारों में भी काफी उत्साह है.

संतालपरगना के कलाकारों को मिल सकती है राष्ट्रीय स्तर पहचान

देवघर में कला के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. उम्मीद की जानी चाहिए कि इस कला दीर्घा के जरिये देवघर सहित पूरे संतालपरगना के कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला प्रदर्शित करने का बेहतर मंच मिल सकेगा.

रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा,देवघर