बोकारो (BOKARO ) : झारखंड में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के तार उत्तरप्रदेश व बिहार के कई जिलों से जुड़े हैं. झारखंड में वाहनों की चोरी कर जब पुलिस की दबिश से परेशान होते हैं, तो नेपाल में शरण लेते हैं. इसका खुलासा बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने प्रेसवार्ता के दौरान सोमवार को किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में कुल नौ चारपहिया वाहनों की चोरी हुई है. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया. चोरी की गई गाड़ियों में से दो स्कार्पियो बिहार के बिहिया से बरामद की गयी हैं. जबकि एक स्कार्पियो डुमरांव से बरामद की गई है.

लोकल अपराधी देते हैं शरण 

एसपी ने कहा कि चोरी की गाड़ियों का उपयोग अपराध से जुड़ी कई घटनाओं में किया जाता रहा है. उन्होंने दावा किया कि अन्य गाड़ियां भी शीघ्र बरामद की जाएगी, बिहार में अभी भी दो टीमें छापेमारी कर रही हैं. लोकल अपराधी इन अपराधियों को शरण देते हैं. उन्हें रेकी करने में सहयोग करते हैं. एसपी ने कहा कि इन्हें चिन्हित किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन स्कार्पियो समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.  इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई घटनाओं का खुलासा किया है.

 रिपोर्ट :चुमन कुमार (बोकारो )