धनबाद((DHANBAD) के चप्पे चप्पे पर कोयला चोरी सहित कोयला उत्पादन स्थलों पर रंगदारी के लिए बमबाजी और फायरिंग की घटनाओं के बीच खनन समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि सभी आउटसोर्सिंग खनन स्पॉटों, कांटा घरों, प्रोजेक्ट के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इतना ही नहीं, जिला उपायुक्त ने साफ़ शब्दों में कहा कि खनन काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ नामजद केस किए जाएंगे.
आउटसोर्सिंग कंपनियों से किया जा रहा भयादोहन
जिला उपायुक्त ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों पर दवाब बनाने के लिए लोकल स्तर पर कुछ संगठन तमाशा कर भयादोहन करते हैं. इसमें असमाजिक तत्व भी शामिल रहते हैं. श्रमिकों के साथ भी अन्याय होता है. सबकुछ ठीक करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और बीसीसीएल सहित सीआइएसएफ को ठोस रणनीति बनाकर काम होगा. वहीं सरकार का अवैध कोल माइनिंग और अवैध ट्रांसपोर्टिंग को रोकने का स्पष्ट आदेश है. इस काम में लगे लोग अब किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे. बता दें कि कोयलांचल अभी रंगदारी को लेकर पूरी तरह से अशांत हो गया है. पुलिस की हनक कहीं न कहीं कमजोर दिख रही है. पुलिस की मौजूदगी में गोलियां चल रही हैं.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार, ब्यूरो चीफ,धनबाद
Recent Comments