पलामू (PALAMU) :- जिले के हैदरनगर सिमरसोत गांव के समीप रेलवे के थर्ड लाइन में रेलवे ड्रेन के काम कर रहे कर्मियों पर अज्ञात अपराधियो ने चलाया गोली, अशोका विल्डकॉन कंपनी नामक के कर्मियों पर दो पहिया वाहन से आये अज्ञात अपराधियो द्वारा चलाई पाँच राउंड गोली. जिसमें एक इंजीनियर को बायें पैर व कमर सहित तीन गोली लगी है , जपला- हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच मेजर ब्रिज संख्या 109 के पास हुआ है घटना,घायल को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया है भर्ती,जहाँ से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया, हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश सहित हुसैनाबाद थाना पुलिस व हैदरनगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचें.sdpo पूज्य प्रकाश ने कहा कि मामले की पुलिस छानबीन में जुट गई है.मालूम हो कि दो महीने पहले भी अशोका बिल्डकॉन कंपनी के सोनबरसा गांव के पास बने  कैंपस में अमन साहु के गुर्गों ने फायरिंग की थी जिसमे एक मजदूर को गोली लगी थी.इस घटना से क्षेत्र में दहशत है वही कर्मियों में भी भय का माहौल है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन,हैदरनगर,पलामू