रांची(RANCHI): झारखंड के विश्वविद्यालय में खाली पड़े पदों को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने बेहद चिंता जाहिर की है. बीते दिन उन्होंने राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. उन्होंने बैठक में निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय में पद रिक्त होना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक जैसे पद यदि रिक्त हों तो उन्हें शीघ्र भरा जाए. साथ ही उन्होंने वित्त विभाग को निर्देश दिया कि शिक्षाहित में विश्वविद्यालयों की आवश्यकताओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें.

मिलजुल कर समस्याएं हल करने पर दे जोर

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को भी समयबद्ध कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बहुत सारी समस्याए हैं जिसे मिलकर ही ठीक किया जा सकता है. इस बैठक में बैठक में जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, उच्च व तकनीकी शिक्षा के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह, योजना सह वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के अलावा सभी विवि के कुलपति उपस्थित थे.