धनबाद (DHANBAD) : जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई  जांच का दायरा अब बढ़ गया है. इस मामले में सीबीआई अब कोयलांचल के चर्चित हत्याकांडों में से एक रंजय सिंह हत्याकांड के आरोपियों से पूछताछ करेगी. बता दें कि झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय हत्याकांड में नंद कुमार सिंह उर्फ मामा और कांग्रेस नेता हर्ष सिंह आरोपी हैं.
 
जेल में भी होगी पूछताछ
 
जांच टीम मामा से  होटवार जेल में जाकर पूछताछ करेगी. हर्ष सिंह को भी पूछताछ के लिए नोटिस निर्गत किया गया है. हर्ष सिंह अभी धनबाद से बाहर हैं. लेकिन फ़ोन पर उन्हें सूचना दे दी गई है. हो सकता है धनबाद लौटते ही उनसे पूछताछ हो. इधर,मामा से जेल में पूछताछ करने के लिए सीबीआई ने कोर्ट से अनुमति ले ली है. बहुचर्चित रंजय हत्याकांड के आरोपी हर्ष सिंह अभी जमानत पर हैं.
 
जज उत्तम आनंद की कोर्ट में सुनवाई लंबित 
 
दरअसल,रंजय हत्याकांड केस की सुनवाई एडीजी उत्तम आनंद की कोर्ट में लंबित था. सीबीआई की टीम पहले ही रंजय हत्याकांड की फाइल सरायेढेला पुलिस से ली थी. पकड़े गए ऑटो चालक लखन वर्मा और उसका सहयोगी राहुल वर्मा अभी सीबीआई की 7 दिन की रिमांड पर है.
अभिषेक कुमार ,ब्यूरो हेड ,धनबाद