जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) -फेस्टिवल सीजन और बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखकर जमशेदपुर के लोगों ने सरकार से अपील की है कि रविवार के लॉक को अनलॉक किया जाए. साथ ही व्यवसायियों ने दुकानों की समय सीमा को रात 8 बजे से 10 बजे करने की मांग की है.
संडे ही फुर्सत का दिन
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है. साथ साथ रविवार की बंदी को लेकर लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि रविवार की बंदी को देखते हुए लोगों का हुजूम शनिवार को बाजारों में उमड़ पड़ता है. वहीं रात 8 बजे मार्केट बंद होने से लोगों की भीड़ उसी समय के आस पास ज्यादा होने लगती है. लोगों का मानना है कि भीड़ पर काबू पाने के लिए उपरोक्त दोनों मांगों पर विचार करना चाहिए. वहीं व्यवसायियों और लोगों का कहना है कि जमशेदपुर एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां ज्यादातर लोगों को रविवार के दिन ही छुट्टी मिलती है. उस दिन लॉकडाउन रहता है, जिस वजह से जरूरी कामों को निपटाने में दिक्कत होती है. आमतौर पर रविवार को खरीदारी करने वाले लोग बाकी दिन निकलते हैं, जिससे भीड़ और बढ़ जाती है.
रिपोर्ट:अन्नी अमृता,जमशेदपुर
Recent Comments