धनबाद (DHANBAD) यूपी के लखीमपुर में घटित घटना की झारखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की. मौका था जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिला कार्यकारिणी की बैठक और सच्चाई आपके द्वार पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का. जहां महिला कांग्रेस कमिटी की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. आदित्य नाथ के गुंडों ने जिस प्रकार से प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया है, यह सीधे तौर पर यूपी सरकार की तानाशाही को दर्शाता है. महिला कांग्रेस इस मामले की तीव्र भर्त्सना करती है.
इनकी सच्चाई बताएगी किताब
जिला अध्यक्ष सीता राणा की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, मन्नान मल्लिक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें. मौके पर इंद्राणी मिश्रा ने कहा सच्चाई आपके द्वार नामक पुस्तक को घर-घर पहुंचाना है. महिलाओं को वर्तमान परिपेक्ष्य में सच्चाई उजागर करने को लेकर शपथ दिलाई गई है. बता दें कि पुस्तक का शीर्षक सच्चाई आपके द्वार कहने का तात्पर्य देश की मोदी सरकार से है. इस वर्तमान सरकार की सच्चाई है कि जिन वादों के साथ 2014 मे चुनाव जीतकर सत्ता में आई, वे वादे पूरे नहीं किये. युवाओं को रोजगार, नौकरी देने का वादा पूरा नहीं हुआ. आज देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. महंगाई कम करने की बात झूठी साबित हुई.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार,ब्यूरों चीफ,धनबाद
Recent Comments