धनबाद (DHANBAD ) : पर्व त्योहारों के सीजन में ट्रेनों का फेरा  बढ़ाया जा रहा है. सभी यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
यात्रियों  की सुविधा के लिये पांच फेरों हेतु 08187 हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन हटिया से 08 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08188 गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन गोरखपुर से 09 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा. इस फेस्टिवल स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच होंगे. 

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे

08187 हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 08 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2021  तक प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रांची 00.15 बजे, मूरी से 01.22 बजे, बरकाकाना से 03.00 बजे, डाल्टेनगंज से 06.07 बजे,  गढ़वा रोड से 07.25 बजे, डेहरी ऑन सोन से 08.08 बजे, सासाराम से 08.30 बजे, भभुआ रोड से 08.57 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 10.30 बजे, वाराणसी से 12.25 बजे, मऊ से 13.40 बजे, बेल्थरा रोड सेे 14.12 बजे तथा देवरिया सदर से 15.20 बजे छूटकर 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.    

 6 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी 

08188 गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 09 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.35 बजे, बेल्थरा रोड से 21.10 बजे, मऊ से 21.45 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00.50 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 02.20 बजे, भभुआ रोड से 02.58 बजे, सासाराम से 03.22 बजे, डेहरी ऑन सोन से 03.42 बजे, गढ़वा रोड से 04.43 बजे, डालटनगंज से 05.14 बजेे, बरकाकाना से 08.35 बजे, मूरी से 09.40 बजे तथा रांची से  11.30 बजे छूटकर 11.50 बजे हटिया पहुंचेगी.  

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार ,ब्यूरो हेड , (धनबाद )