सरायकेला (SARAIKELA) जिला जहां डायन प्रताड़ना के खिलाफ हक की लड़ाई लड़ने वाली छुटनी महतो को पद्मश्री के लिए नामित किए जाने से गौरवान्वित है, वहीं डायन प्रताड़ना जैसी कुरीतियों के सामने आने से शर्मसार भी होता रहता है. ताजा मामला सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़कुम पंचायत के कृष्णापुर गांव का है. यहां एक परिवार को ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है. वहीं गांव नहीं छोड़ने पर जान मारने की धमकी भी दी है.
 
पीड़ित ने लगाई गुहार

 पीड़ित रामराई हांसदा अपनी पत्नी व पांच बच्चों सहित सरायकेला थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने ग्रामीणों के खिलाफ  लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित रामराई हांसदा ने पुलिस के समक्ष दी गई शिकायत में कहा है कि वे अपने परिवार का मजदूरी करके  भरण पोषण करते हैं. इसके अलावा वह अपने पुश्तैनी जमीन पर खेती करता भी करते हैं. उन्होंने बताया कि गांव वालों ने विगत 21 जून को मेरी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाया. फिर बैठक आयोजित कर मुझे गांव छोड़ने को कहा. गांव नहीं छोड़ने पर परिवार सहित जान मारने की धमकी दी गई. ग्रामीणों की बैठक में गांव के माझी मंगल किस्कू, सुरेश किस्कू, बिगुल किस्कू, लोखीन किस्कू, भोस्को हांसदा, संगा किस्कू, हिमा किस्कू, झोकरो सारडी, जयराम हेम्ब्रेम, अलोमनी मुर्मू, दुलु टुडू, भुट्टी टुडू, देविघासी टुडू, होपना किस्कू, मंगल किस्कू, कृष्ण पूर्ति, बुलाय किस्कू, चरण हांसदा सहित अन्य ग्रामीणों ने इसका समर्थन किया. पीड़ित रामराई ने पुलिस से न्याय देने एवं अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ताकि वह सामान्य जीवन व्यतीत कर सके और अपने बच्चों की पढ़ाई जारी रख सके. उधर पुलिस ने पीड़ित को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया है.  पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर मामले के अनुसंधान में जुटी है.

इनका कहना है...

इस मसले पर पद्मश्री के लिए नामित डायन प्रताड़ना के खिलाफ कार्य करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता छुटनी महतो ने गहरा दुख जताया है. कहा कि आए दिन डायन प्रताड़ना की बातें सामने आ रही है, यह काफी दुखद है. सुदूरवर्ती इलाकों में अभी भी अंधविश्वास फैला है. इस दिशा में और भी जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने तथा न्याय दिलाने की मांग की है. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.