बोकारो (BOKARO ) : संक्रमण का दौर अभी ख़त्म नहीं हुआ है, वैज्ञानिकों द्वारा संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता भी जताई गयी है.आईसीएमआर ने  भी संवेदनशील 8  राज्यों को विशेष अलर्ट रहने की चेतावनी जारी कर दी है. वहीं झारखण्ड के गोमिया के सरकारी विद्यालय में एक ही कमरे में 200  बच्चों को बैठाकर क्लास लिया जा रहा है. ऐसे में कोरोना महामारी का खतरे से कैसे इंकार किया जा सकता है! एक विशेष रिपोर्ट. 

200  छात्र  एक ही क्लास्सरूम में करते हैं पढ़ाई 

गोमिया प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में इन दिनों एक ही क्लासरुम में लगभग 150 से 200 बच्चे एकसाथ बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं. वहीं स्कूल प्रबंधन की माने तो अभी वर्तमान समय मे स्कूल में कला विषय के लगभग 820 बच्चे एवं विज्ञान विषय मे लगभग 300 बच्चे अध्यनरत हैं. इतने बच्चों की पढ़ाई के लिए न ही सम्पूर्ण कमरे की व्यवस्था है, और न ही शिक्षकों की.

एक बेंच पर 5-5 बच्चे  

बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रहे, इसके लिए स्कूल प्रबंधन छात्र एवं छात्राओं को अलग-अलग दिन कक्षा में बुलाते हैं. मजबूरी ऐसी कि स्कूल प्रबंधन कक्षा में एक-एक बेंच पर चार से पांच बच्चों को एक साथ बिठाते हैं. इस संबंध में स्कूल की छात्राओं ने बताया कि स्कूल के कमरे में एक साथ इतने बच्चों को बिठाने से कोरोना का डर बना रहता है. पढ़ाई भी अच्छे तरह से नही हो पाती है. बताया कि 60-60 बच्चों के लिए अलग से कमरे एवं शिक्षक की व्यवस्था होने से पढ़ाई भी ठीक तरीके से होगी. 

रिपोर्ट-सजंय कुमार ( गोमिया/बोकारो)