देवघर(DEOGHAR ) में शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के कानू टोला स्थित एक कपड़े की दुकान में आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लगभग 45 हज़ार रुपये की लूट कर ली. बेलगाम अपराधियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इसी आधार पर पुलिस इनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.  गौरतलब है कि शुक्रवार को ही नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलसार पार्क के समीप भी लूट की घटना हुई थी. यहां अस्पताल के वार्ड बॉय से अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बाइक और मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे. नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल देवघर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाज़मी है.

रिपोर्ट :ऋतुराज सिन्हा (देवघर )