देवघर (DEOGHAR ) पुलिस ने बिहार-झारखंड के मोस्ट वांटेड शम्भू कुमार दास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर देवघर के विभिन्न थानों में और बिहार के जमुई जिला के थाना में लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. इसके ऊपर बरौनी हल्दिया पाइप लाइन से कच्चा तेल की चोरी के कई मामले में पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने इसके पास से 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 2 बाइक और एक मोबाइल जब्त किया है.

तीनों साथी ने शम्भू का छोड़ा हाथ  

सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरमसिया में शम्भू अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बना रहा है. इसी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो,शम्भू अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठ फरार होना चाह रहा था. लेकिन मोटरसाइकिल से गिरने की वजह से वह घायल हो गया. बाकी इसके तीन साथी इसको छोड़ फरार हो गए. फिलहाल पुलिस  कड़ी पूछताछ कर इसके साथियों को गिरफ्तार करने कोशिश कर रही है.


रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा (देवघर )