बोकारो (BOKARO) : नवरात्रि में बोकारो शहर से लगभग 12 किमी दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में नौ दिन का अखण्ड ज्योत जला कर भक्त जन अपनी श्रद्धा भक्ति मां दुर्गे को समर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि मनोकामना ज्योत अथवा दीप भक्ति भाव से जलाने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
बोकारो के सिजुआ मे स्थित सैंकड़ो वर्ष पुराने इस प्राचीन दुर्गा मंदिर में भक्त जन नौ दिन तक दीप जला कर उसकी देखरेख कर मां से मुराद मांगते हैं. कहा जाता है कि भक्तों की मुरादें मां खुद पूरी करती हैं.
अखंड प्रज्जवलित 215 दीप
पुजारी फलहारी मां प्रभावती कहती हैं कि यह परम्परा वर्षों पुरानी है. ज्योत के ज़रिए भक्त मां के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हैं. मां अपने भक्तों की सुनती है और लोगों की मनोकामना पूरी करती हैं. इस लिये इन दीपों को मनोकामना ज्योत का नाम दिया गया है. 215 दीप पूरे नवरात्रि के दौरान यहां अखंड प्रज्वलित रहते हैं.
रिपोर्ट : चुमन कुमार (बोकारो )
Recent Comments