चाईबासा (CHAIBASA ) हमेशा विवादों में रहने वाले शाह ब्रदर्स करम्पदा के लौह खदान के मजदूरों ने चाईबासा में थाली पीट पीट कर खदान प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया है. मजदूरों का कहना है कि करम्पदा माइंस के द्वारा उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. एक-एक मजदूर का कम्पनी से हजारों लाखों का मजदूरी भुगतान बकाया है. इसे लेकर मजदूरों ने झारखण्ड कामगार यूनियन के बैनर तले चाईबासा में थाली पीटकर प्रदर्शन किया है. बता दें कि ये मजदूर बीते 16 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह है मामला
यूनियन का कहना है कि करम्प्दा के शाह ब्रदर्स के लौह अयस्क खदान में मजदूर वर्ष 2003 से लेकर 2018 तक काम करते रहे. लेकिन उनका फाइनल सेटेलमेंट अबतक नहीं किया गया है. मजदूरों का मजदूरी भुगतान तो बकाया है ही, साथ ही साथ उनका पीएफ और ग्रेच्युटी का पैसा भी खदान प्रबंधन नहीं दे रहा.
प्रत्येक मजदूर को दे 15 लाख रुपए
खदान के मजदूर अपना हक़ और अधिकार मांग रहे हैं, लेकिन खदान प्रबंधन पैसा भुगतान करने में आनकानी कर रहा है. प्रत्येक मजदूर का हजारो लाखों का बकाया बताया जा रहा है. यूनियन ने तो प्रत्येक मजदूर को 15 लाख रुपए भुगतान करने की मांग करम्पदा शाह ब्रदर्स खदान प्रबंधन से की है. मजदूर और यूनियन का कहना है कि खदान प्रबंधन हर जगह कह रहा कि उसने सभी मजदूरी का फाइनल सेटेलमेंट पेमेंट कर दिया है, जबकि हकीकत यह है की मजदूरी को खदान प्रबंधन ने बकाया पैसा अब तक दिया नहीं है.
बकाया पैसों का जल्द करें भुगतान
मजदूरों के द्वारा लगातार करम्प्दा से लेकर चाईबासा जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि उनका बकाया पैसों का भुगतान प्रबंधन करे. इधर जब मजदूर चाईबासा में भी प्रदर्शन करने गए तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. मजदूरों का साफ कहना है कि मर जाएंगे लेकिन लोकतांत्रिक ढंग से आन्दोलन कर अपना हक़ लेकर रहेंगे.
रिपोर्ट : जयकुमार, चाईबासा.
Recent Comments