धनबाद (DHANBAD) बोनस के मद में 72,500 लेने वाले कोयला कर्मियों के लिए एक और खुशखबरी है. राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता -11 अगर हो गया तो उनके वेतन में कम से कम 7000 प्रति माह की वृद्धि होगी.11 वां वेतन समझौता पहली जुलाई 21 से लंबित है. वेतन समझौता होने के पहले ही यह मामला चर्चे में इसलिए आ गया कि कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक ने कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनी के जेनरल मैनेजर (फिनांस ) को पत्र लिखकर इस राशि को जोड़कर ही खर्च का अनुमान लगाने या यूं कहिए इतनी रकम रिज़र्व रखने को कहा है.
कोल इंडिया में है 2. 57 लाख नॉन एग्जीक्यूटिव
कोल इंडिया में अभी कुल 2. 57 लाख नॉन एक्सक्यूटिव कार्यरत हैं. पहली जुलाई 21 के बाद जो कर्मी रिटायर्ड होंगे, उन्हें भी रकम कंपनी को देनी होगी. जानकर सूत्र बताते हैं कि हरेक तीन महीने पर कोल् इंडिया को खर्च के अनुमान का डिटेल सेबी को देना होता है. इसी क्रम में पत्राचार हो रहा है. सूत्र यह भी बताते हैं कि यह पत्र अब मान्यताप्राप्त चारो श्रमिक संगठनों के लिए परेशानी बनेगा. अगर वेतन समझौते में 7000 रुपए प्नतिमाह का इजाफा नहीं करा पाये तो कोयला मजदूरों के बीच उनकी काफी फजीहत होगी. बता दें कि 10 वे वेतन समझौते में न्यूनतम वृद्धि लगभग 5000 के आसपास थी.
Recent Comments