सरायकेला (SARAIKELA) जिला के कपाली ओपी स्थित बधुगोड़ा से पुलिस ने 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद दिलावर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. कपाली ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी, कि मोहम्मद दिलावर बधुगोड़ा में ब्राउन शुगर बेच रहा है. सूचना के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर मोहम्मद दिलावर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा.
नहीं थम रहा ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार
विगत जुलाई माह में भी पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद हैदर को गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि सरायकेला जिले के आदित्यपुर तथा कपाली क्षेत्र में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार काफी समय से चल रहा है. इस कार्य में बड़े ड्रग पेडलर के साथ छोटे-मोटे पेडलर भी कार्य कर रहे हैं. इसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान भी चला रही है, तथा कई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. बावजूद इसके इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार नहीं रुक रहा है.
Recent Comments