गुमला(GUMLA) सदर थाना क्षेत्र के डुमरतोली गांव में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. यहां एक मोहल्ले में घर ढलाई का काम चल रहा था. उसी दौरान मिक्श्चर मशीन को सेट करने के क्रम में बिजली की तार के चपेट में आने से दो मजदूर की मौत हो गयी. वहीं 10 अन्य घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सभी घायलों को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरा मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी मनीष चन्द्र लाल और थाना प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं घटने से आक्रोशित ग्नामीणों ने रांची-गुमला मुख्य पथ को जाम कर दिया है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments