गिरीडीह (GIRIDIH)-इन दिनों गिरिडीह जिले के जंगल से सटे विभिन्न प्रखंडों के क्षेत्रों में गजराज का आतंक मचा हुआ है. इसी कड़ी में बीती रात गिरिडीह केसरिया थाना क्षेत्र के अंबारी गांव के दलित बस्ती में अचानक हाथियों का झुंड घुसा और दो व्यक्तियों को निशाने पर ले लिया. जहां हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल डाला. वहीं एक अन्य व्यक्ति को भी कुचल कर अधमरा कर दिया. इधर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.

भगाया हाथियों को गांव से बाहर

जानकारी के अनुसार हाथियों के दल ने सबसे पहले सिकंदर रविदास को अपने चपेट में लेते हुए कुचल डाला. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति रोहित रविदास को भी हाथियों ने कुचला, जिसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर किसी तरह हाथियों को भगाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना आजसू नेता सह जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय को इसकी सूचना दी.

मातम में तब्दील दशहरा की खुशियां

सूचना मिलते ही नेता घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया. साथ ही सरिया वनक्षेत्र पदाधिकारी को घटना की सूचना देते हुए हाथियों को जंगल में वापस भेजने की मांग की. वहीं इस घटना ने गांव में दशहरा की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया. घटना के बाद सरिया पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा. वहीं वन अधिनियम के दोनों मृतकों के परिजनों को वनविभाग द्वारा मुआवजा देने की बात कही जा रही है.

रिपोर्ट :  दिनेश कुमार, गिरिडीह