टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामगढ़ के भुरकुंडा न्यू बैरक निवासी बलराम सिंह के बंद आवास में चोरों ने नगदी और आभूषण समेत लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की. रविवार की सुबह बलराम सिंह की पुत्री को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पटना में रह रहे अपने भाई शिवम सिंह को सूचित किया. शिवम सिंह भुरकुंडा के लिए निकल चुके हैँ. मकान के सामने का दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने लगभग सभी कमरों को निशाना बनाया. दो अलमारियां तोड़कर 40 हजार रुपये नगद और करीब 5 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए. इसके अलावा, चोर कीमती बर्तन भी ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.