रांची(RANCHI): सहायक पुलिसकर्मी को तीन जिलों से निकाल दिया गया है. सिमडेगा, दुमका और जमशेदपुर जिले के सहायक पुलिसकर्मियों को जिला एसपी ने लेटर जारी कर दिया है. दुमका जिले से 2OO सहायक पुलिसकर्मी, सिमडेगा जिले से 200 सहायक पुलिसकर्मी और 100 सहायक पुलिसकर्मी जमशेदपुर से हैं. समय पूरा होने पर यह आदेश लगभग सभी सहायक पुलिसकर्मी को भी मिल सकता है. सहायक पुलिसकर्मी फिर से आंदोलन की तैयारी में जुट चुके हैं.
नवंबर 2021 में मोरहाबादी मैदान में दिया था धरना
राज्य में कुल 2500 सहायक पुलिसकर्मी की बहाली निकाली गई थी. जिसमें 2300 सहायक पुलिसकर्मी की नियुक्ति जिला मे की गई थी. 2017 में रघुवर सरकार में नियुक्ति हुई थी. 2021 में भी सहायक पुलिसकर्मियों के द्वारा आंदोलन किया गया था. हजारों की संख्या में महिला और पुरुष सहायक पुलिर्ग्मियों ने मोरहाबादी मैदान में धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों को रखा था. कई दिनों तक आंदोलन चला, उस वक्त मांडर विधायक बंधु तिर्की ने धरनास्थल को खाली कराया था. कई बार सहायक पुलिस कर्मियों को आश्वासन मिला था.बावजूद इन्हे अब फिर से आंदोलन के लिय बाध्य होना पड़ रहा है. फिर से तैयारी में जुट जुके हैं. आठ सूत्री मांग को लेकर फिर से मैदान में सहायक पुलिसकर्मी उतरने की तैयारी में जुटने वाले हैं.

Recent Comments