रांची (RANCHI): 6th JPSC मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दिन गुरुवार को भी हुई. करीब एक घंटे की लंबी बहस के बाद फ़ैसला को सुरक्षित रख लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस रवि कुमार की खंडपीठ में सुनवाई पूरी हुई है. सफल अभ्यर्थियों के अधिवक्ता की दलीलों को कोर्ट ने सुना है. अदालत ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला को सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट फैसला कब सुनाएगा, इसे नहीं बताया गया है. कानून विशेषज्ञ बताते हैं कि कोई भी फैसला तीन माह तक ही सरक्षित रखा जा सकता है.

रूल्स को फॉलो किये बिना जारी कर दी मेरिट लिस्ट 

प्रतिवादियों की ओर से अधिवक्ता शुभाशीष रसिक सोरेन ने पक्ष रखा. अधिवक्ता सोरेन ने अपनी ओर से दलील पेश करते हुए अदालत को बताया कि जेपीएससी नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत एसिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति में 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. लेकिन मेंस परिक्षा में रूल्स को फॉलो नहीं करते हुए मेरिट लिस्ट जारी किया गया. गुरुवार को अदालत में सीनियर एडवोकेट बी. एस. दुबे रिपोर्ट का उदाहरण देकर प्रक्रिया को सही ठहराया.

झारखंड हाइकोर्ट ने 6th JPSC के रिज़ल्ट को कर दिया था खारिज

गौरतलब हो कि झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ.रविरंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की डबल बेंच ने एकल पीठ के फैसले को बरक़रार रखते हुए 6th JPSC के रिज़ल्ट को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने LPA 204और 207पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था.झारखंड हाई कोर्ट ने 7जून 2021 को छठी जेपीएससी की नई मेरिट लिस्ट जारी करने का फ़ैसला दिया था.

क्या है पूरा ममला

छठी जेपीएससी सिविल सेवा में रिज़ल्ट के आधार पर 326 अधिकारियों की नियुक्ति हुई थी. जिसके बाद परीक्षा परिणाम में गड़बडी को लेकर मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया था. सिंगल बेंच ने रिवाइज्ड रिज़ल्ट जारी करने का निर्देश दे दिया था. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों ने डबल बेंच में इसे चुनौती दी थी. डबल बेंच ने भी सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रख दिया था. अदालत के आदेश के बाद  जेपीएससी ने 11मार्च 2022 को रिवाइज़्ड रिज़ल्ट जारी कर दिया था. रिवाइज्ड रिज़ल्ट से 60 अधिकारियों को लिस्ट से हटा दिया गया था.

6th JPSC में 326 अभ्यर्थियों का किया गया था चयन 

गौरतलब हो की 6th जेपीएससी में 326 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. जिसमे 266 अभ्यार्थी को दुबारा सफल घोषित किया गया था. जबकि 60 अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. जेपीएससी की मेरिट लिस्ट में एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में 143, अभ्यार्थी, अनारक्षित से 86 ,EBC से 8, एससी से 15 और एसटी से 34 अभ्यार्थी शामिल हैं. झारखंड वित्त सेवा में 104उम्मीद्वार, शिक्षा सेवा में 36 उम्मीदवार शामिल थे.