दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के पकड़ियाडीह गांव में मंगलवार को डायन बिसाही के आरोप में मारपीट और हत्या का मामला सामने आया था. मारपीट का आरोप दीबू मड़ैया, उसके 4 पुत्र सहित कुल 8 लोगों पर लगा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 8 में से 7 नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है.
मंगलवार को डायन बिसाही में हुई थी मारपीट और हत्या
दरअसल मंगलवार को डायन बिसाही के आरोप में दीबू मड़ैया और उसके समर्थकों ने नरेश राणा के घर पहुंच कर उसकी मां को डायन कहकर गाली गलौज करने लगा. नरेश ने जब इसका विरोध किया तो उसको बिजली के खंभे से बांध कर बेरहमी से पिटाई की जाने लगी. पुत्र को बचाने आए पिता पर भी जान लेवा हमला किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को PJMCH में भर्ती कराया जहां पुत्र नरेश राणा की मौत हो गई थी.
8 में से 7 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेन से भागने की फिराक में थे आरोपी
पीड़ित के आवेदन पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी दुमका रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तारी के पश्चात सभी आरोपी को लेकर पुलिस मेडिकल जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
अंधविश्वास के चक्कर में तबाह हुआ 2 परिवार
इस पूरे मामले को देखें तो पता चलेगा कि अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर दो परिवार तबाह हो गया. एक परिवार ने अपना पुत्र खोया तो दूसरे परिवार के सभी सदस्य सलाखों के पीछे पहुंच गए. हत्या की इस वारदात में पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है उनके नाम है दीपक मड़ैया, लाल बाबू मड़ैया, गुलाब मड़ैया, रवि मड़ैया, बबलू मड़ैया, अनीता देवी और अंजली देवी. एक महिला आरोपी की तलाश जारी है. लेकिन सबसे अहम सवाल है कि पूरी वारदात माता पिता के लिए की सजा दो मासूम भी भुगतेंगे. संभवतः दो मासूम भी मां के साथ जेल में रहेंगे.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments