दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के जामा थाना के कमार दुधानी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सोमवार शाम की है. गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के दौरान देर रात पति की भी मौत हो गई.

बेटा को विद्यालय छोड़कर घर लौट रहे थे दंपत्ति

जानकारी के अनुरूप सोमवार को मुफस्सिल थाना के कुशालपुर गांव निवासी ज्वेल मरांडी अपनी पत्नी सोना मुनि मुर्मू और बेटा के साथ कैरबानी मिशन स्कूल गए थे. बेटा कैरबानी मिशन स्कूल में पढ़ता है. बेटा को स्कूल पहुंचाने के बाद दंपत्ति वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

दंपत्ति की मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने थाना को दी. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

रिपोर्ट-पंचम झा