दुमका(DUMKA): केंद्रीय कारा दुमका के बंदी पवन राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मसलिया थाना के एक गांव का रहने वाला था. दुष्कर्म के बाद भतीजी की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर केंद्रीय कारा भेजा था. जानकारी के अनुसार जेल भेजे जाने के बाद पवन ने तबियत खराब होने का हवाला दिया. उसके बाद कारा प्रबंधन ने उसे जेल परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार को पवन नहाने के लिए बाथरूम गया था. बाथरूम में गमछा के सहारे उसने फांसी लगा ली.
नहाने के बहाने गया बाथरूम, गमछा के सहारे झूल गया फांसी के फंदे पर
इस बाबत कारा अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने कहा कि फांसी लगाते कुछ कैदी ने उसे देख लिया था. आनन फानन में उसे फांसी के फंदे से उतार कर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
वासना में अंधे चाचा ने किया था रिश्तों का कत्ल
दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने 17 अप्रैल को एक किशोरी का शव बरामद किया था. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है. हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाले चचेरे चाचा पवन राय ने अंजाम दिया था. दुष्कर्म के बाद किशोरी ने जब यह कहा कि वह घर में बता देगी तो पकड़े जाने के डर से पहले उस पर डंडा से वार किया फिर लात - घूंसों से प्रहार कर उसकी जान ले ली. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी गर्भवती है.
शराब के नशे में किया था दुष्कर्म, पहचान उजागर होने के डर से कर दी हत्या
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने हर स्तर से अनुसंधान में जुटी थी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि हत्याकांड में न तो गांव के और ना ही किसी बाहरी का हाथ है. 16 अप्रैल की शाम सात बजे जब किशोरी शौच के लिए निकली तो पवन भी अपने घर से निकल गया. खोजी कुत्ता भी पवन के घर तक गया था. इसी आधार पर पवन को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. वह यह नहीं बता सका कि घटना के समय कहां था. कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही भतीजी की हत्या की है. बताया कि शाम को वह नशे की हालत में खेत की ओर गया था. तभी उसे भतीजी जाती हुई दिख गई. नशे में ही भतीजी के साथ पहले दुष्कर्म किया. इसके बाद किशोरी से कहा कि वह यह बात किसी को नहीं बताए, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया. कहा कि घर जाकर माता पिता को सारी बात बता देगी. पकड़े जाने के डर से उसे मार दिया.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments