टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चोरी के शक में लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह पूरी घटना लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव की है. यहां रविवार की सुबह सुखवाही खेत में मध्य प्रदेश के दांतिया के रहनेवाले एक युवक को ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के शक में जमकर पिटाई कर दी. इससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान सलीम खान (40) दांतिया, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंची और पूरे इलाके की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. यहां के लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में गांव में दर्जनों मवेशियों की चोरी हो चुकी है. इससे आए दिन पशुपालक परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि युवक गांव के एक किसान की दो बकरी लेकर भाग रहा था. इसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इधर, कानून हाथ में लेने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
Recent Comments