टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के जाने मानें अभिनेता आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं, पर इस बार चर्चा की वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि पारिवारिक मामला है. दरअसल हाल ही में अभिनेता आमिर खान के भाई फैसल खान ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि आमिर और परिवार ने उन्हें एक साल तक एक कमरे में बंद रखा था. फैसल खान के इस बयान के बाद आमिर और उनके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस बयान के जवाब में आमिर खान के परिवार ने भी स्टेटमेंट जारी कर साफ किया है कि उन्होंने ने मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह पर फैसल खान के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कुछ कदम उठाए थे, जिन्हें फैसल पहले भी गलत तरीके से पेश कर चुके हैं. बताते चले कि फैसल सिजोफ्रेनिया के मरीज रह चुके हैं और उन्हें ये लगने लगा था कि आसपास के लोग उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. इसके अलावा स्टेटमेंट में परिवार ने इस निजी मसले को गपशप का टॉपिक बनाने से बचने की विनती की है. पारिवारिक स्टेटमेंट में कहा गया है कि,
"मीडिया से सहानुभूति दिखाने का विनम्र अनुरोध!
फैसल द्वारा अपनी माँ ज़ीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निकहत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में जिस तरह से अपमानजनक और भ्रामक चित्रण किया गया है, उससे हम व्यथित हैं. चूँकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है, इसलिए हमें अपने इरादे स्पष्ट करने और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता की पुष्टि करना आवश्यक लगता है.
यह साझा करना महत्वपूर्ण है कि फैसल के संबंध में हर निर्णय परिवार द्वारा सामूहिक रूप से, कई चिकित्सा पेशेवरों के परामर्श से लिया गया है, और यह प्रेम, करुणा और उसकी भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक भलाई का समर्थन करने की इच्छा पर आधारित है. इसी कारण से, हमने अपने परिवार के लिए इस दर्दनाक और कठिन दौर के विवरण पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने से परहेज किया है.
हम मीडिया से सहानुभूति रखने और किसी निजी मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप में बदलने से बचने का अनुरोध करते हैं.
परिवार के सदस्य :
रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, ज़ैन मैरी खान, पाब्लो खान."
ऐसे में गौरतलब है की इस स्टेटमेंट के आखिर में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम है पर आमिर खान का नाम यहां मेंशन नहीं है.
Recent Comments