धनबाद (DHANBAD) : यहाँ पहुंची सूचना के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल में रविवार की रात इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. जानकारी के अनुसार सोनुवा और टुनिया  स्टेशन के बीच रविवार की रात रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिया गया था. इस वजह से ट्रेन गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई. इसके बाद इतवारी एक्सप्रेस के चालक सोनुवा स्टेशन को रिपोर्ट की और तत्काल इस ट्रैक  पर ट्रेनों  का परिचालन रोक दिया गया.  आरपीएफ और रेल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पाया कि रेलवे  ट्रैक पर पत्थर रखा हुआ था. 

इतवारी एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान ट्रैक पर पत्थरों के खरोंच  के निशान भी पाए गए है. ट्रैक से पत्थरों को हटाने और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान इस रेल खंड पर हावड़ा -मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप  रहा. कामाख्या एक्सप्रेस भी 2 घंटे तक सुनवा स्टेशन पर खड़ी रही. इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर रोक कर रखा गया था.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो