रांची (RANCHI): राज्य सरकार ने UPSC परीक्षा में 26 सफल छात्रों को और उनके अभिभावक को बीते दिन सम्मानित किया. इसमें लातेहार के मनीष कुमार भी शामिल हैं. इन्होंने रिकॉर्ड पांच बार फेल होने के बाद छठी बार में सफलता पाई है. THE NEWS POST से बात करते हुऐ उन्होने बताया कि इंजिनियरिंग करने के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी. घर से पूरा सपोर्ट था. रिश्तेदारों से कभी मिलना भी ठीक नहीं समझते थे. उन्होंने मोबाइल से दूरी बना ली. जरूरी बातचीत के लिए दूसरा नंबर ले लिया.
रात को बेटे का हौसला बढ़ाती थी मां
मनीष की माता ने बताया कि रोज रात को 9 बजे बेटे को फोन करके हौसला बढ़ाती थी. बेटे को कभी निराश नहीं होने दिया. बेटे की अब शादी उनकी ही मर्जी से करुंगी. मनीष सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं. उनकी लगन, परिश्रम और अपनों के हौसले ने ही उन्हें कामयाबी दिलाई है. अभी तक घर में कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है. मनीष ने ठान रखी थी कि उन्हें UPSC परीक्षा में सफलता हासिल करनी है. मनीष के साथ सम्मान समारोह में उनके माता-पिता और चाचा भी आए थे.

Recent Comments