देवघर (DEOGHAR) : बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. होने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. ये बातें देवघर विधायक और राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने कही. सुरेश पासवान ने कहा कि जिस प्रकार झारखंड में मंईयां सम्मान योजना से भाजपा को धराशायी कर यहां से पलायन करा दिया गया है. उसी तरह बिहार में माई बहिन योजना के कारण वहां से भी इस बार भाजपा को धराशायी कर दिया जाएगा. तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के नेता के रूप में बिहार के अगला सीएम बनने जा रहे है. विधायक दल के नेता ने कहा कि जिस तरह उपमुख्यमंत्री रहते तेजस्वी यादव ने नौकरी की बौछार लगा दी थी उसी तरह इनके मुख्यमंत्री बनते ही बिहार का दिशा और नक्शा बदल जायेगा. इसको लेकर पूरा देश मे लालू यादव के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. विधायक दल के नेता ने कहा कि देवघर ही नही पूरे झारखंड में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिस कारण पार्टी तेज़ी से मजबूत हो रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments