रांची (RANCHI): मॉनसून सत्र के  चौथे दिन शुरू में ही विपक्षी पार्टी के सचेतक दल के नेता बिरंची नारायण ने सदन के बाहर निलंबित विधायकाें को बुलाने, और स्कूलों में इस्लामीकरण के मुद्दों के लेकर  स्पीकर से अपील की ,अपील के बाद ही विपक्षी पार्टी के सभी नेताओं के द्वारा नारेबाज़ी शूरू कर दी गईं.भाजपा के विधायक वेल में निकलकर हंगामा  हर दिन के तरह किए गए. भारत माता की जय के नारे भी लगातार भाजपा के द्वारा लगाया गया. स्पीकर ने भाजपा के नेताओं को कहा की आज" हमने  प्रेशर की दवाई भी सुबह ही खा ली है"

शोर गुल के बिच विधायकों के सवाल जवाब का दौर भी जारी 

इधर जनहित के समस्याओं से जुड़ी हुईं सवालों भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा सवाल के दौरान विभागीय मंत्रियों के द्वारा दिया गया.