रांची (RANCHI) सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने खतियानी और स्थानीय नीति की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया, हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ घेराव सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक किया गया.
आमलोगों को जाने के लिय डायवर्ट कर दिए गए थे रास्ते
जगनाथपुर मंदिर से विधानसभा तक जानेवाली सड़कों को प्रशासन की तरफ से रोक दिया गया था. प्रशासन ने पूरी तैयारी पूर्व से ही कर ली थी . वाटर कैनन, पुलिस फोर्स,के साथ मौके पर हटिया डीएसपी भी मौजुद थे.प्रशासन को लिखित देकर धरना को अमित महतो ने समाप्त कर दिया.

Recent Comments