चाईबासा(CHAIBASA): नक्सलियों के खात्मे को लेकर सुरक्षा बल की अंतिम लड़ाई शुरू है. चाईबासा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई तेज है. इसी कड़ी में नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के भ्रमणशील होने की सूचना मिली. जिसके बाद अभियान चलाया गया और नक्सली समान के साथ हथियार और कारतूस बरामद किया गया.
शीर्ष नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में गतिविधि देखी गई. सूचना के बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN. झारखण्ड जगुआर और सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान चलाया.
अभियान के दौरान उग्रवादियों के द्वारा छिपा कर रखे गए गोला-बारूद को जब्त किया है. टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हुसिपी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान में विस्फोटक और अन्य सामग्री एक पुराने नक्सल डम्प से बरामद किया गया. बरामद विस्फोटको को सुरक्षा के दृष्टिकोण से यथा स्थान बम निरोधक दस्ता के मदद से विनिष्ट किया गया है.
यह समान हुआ बरामद
देशी पिस्तौल-01, देशी कार्बाइन-02, देशी बोल्ट एक्शन राइफल-01, 303 राउंड-13, 7.62 एम०एम० राउंड-08, 7.62 एस०एल०आर० पिस्टन रॉड-01, तैयार केन आईईडी 10 किलोग्राम (लगभग) प्रत्येक-02, डुअल डेटोनेटर ट्यूब 29 नग (58 नग डेटोनेटर) कॉर्डेक्स वायर बंडल-05, वॉकी टॉकी-03, नक्सल वर्दी का कपड़ा-06 पीस, नक्सल बैनर-02, स्पाइक रॉड-95 पीस.,कंटेनर के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
Recent Comments