जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जिस राज्य की पुलिस ही सुरक्षित ना हो वहां आमजन अपनी सुरक्षा की चिंता किस पर छोड़े यह कहना है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का आज सुबह हुई निर्मम घटना पर बोलते हुए उन्होंने दुख व्यक्त किया है. साथ ही साथ सीबीआई जांच की मांग कर डाली. उनका कहना है कि राज्य में अपराधियों का हौसला बुलंद है. जब से हेमंत सरकार राज्य में आई है. गौ तस्करों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि पुलिस वालों को भी कुछ नहीं समझ रहा. मामला सीधा वोट बैंक से जुड़ा है. इसीलिए सरकार इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है.

मामला वोट बैंक से जुड़ा है

झारखंड की एक और बेटी अपराधियों की शिकार हो गई. यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि राज्य में अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. हेमंत सरकार के राज में गौ तस्करों की हिम्मत कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है.मामला वोट बैंक से जुड़ा है. इसलिए कहीं रूपा तिर्की मामले की तरह संध्या टोपनो जी की हत्या भी कहीं रहस्य बन कर न रह जाए.

पशु तस्करों की भेंट चढ़ी महिला दरोगा 

राजधानी राँची में अहले सुबह लगभग 3 बजे एक महिला दरोगा की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. मामला रांची के तुपुदाना क्षेत्र स्थित हुलहुंडू का है. यह घटना उस वक्त घटी जब तुपुदाना थाना ओपी में पदस्थापित संध्या टोपनो वाहन चेकिंग में लगी हुई थी. उसी वक्त एक पिक उप वाहन ने महिला दरोगा ने कुचल दिया. आनन-फानन में दरोगा को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संध्या 2018 बैच की दरोगा थी. जानकारी के अनुसार गौ तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रहा था. जिसकी सूचना सिमडेगा पुलिस ने राँची पुलिस को दी थी. राँची पुलिस ने खूंटी राँची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास वाहन चैकिंग लगाया. इसी बीच तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते देख सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया.लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के ऊपर चढ़ाकर भाग गया.जिसे कुछ दूरी पर गश्ती दल ने दबोच लिया था.

रिपोर्ट :रंजीत ओझा (जमशेदपुर)