रांची(RANCHI): ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज हो गई है. CM हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को हिरासत में लेकर दूसरे दिन भी ईडी कार्यालय रांची में पूछताछ चल रही है. पंकज मिश्रा के अलावा आज ईडी दफ्तर में साहेबगंज , गिरिडीह और बरहेट के कई पत्थर कारोबारी से भी पूछताछ जारी है.

ईडी के रडार पर कई पत्थर कारोबारी भी है. पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव को भी ईडी गिरफ्तार कर सकती है. साहेबगंज से अवैध खनन कर बड़ी संख्या में ट्रक से स्टोन चिप्स को बाहर भेजा गया है.जिसमें पंकज मिश्रा की भूमिका सामने आई है.

आज ईडी पंकज मिश्रा को शाम 4 बजे तक कोर्ट में पेश कर सकती है.सूत्रों की माने तो ईडी कोर्ट में पेश करने के बाद पंकज मिश्रा को रिमांड पर लगी.ईडी लगातार पंकज मिश्रा को  सामने बैठा कर कई कारोबारी से पूछताछ कर रही है. आठ जुलाई को साहबगंज में हुई छापेमारी में ईडी को करोड़ो रूपये के लेन देन से जुड़े कागजात मिले हैं.