देवघर(DEOGHAR): राजकीय श्रावणी मेला 2022 के मद्देनजर बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसको देखते हुए सभी प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर किया जा रहा है, ताकि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. वहीं, महिला श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी सेनेटरी पैड की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

DC ने लिया जायजा

इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान करीब 50 लाख की संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी आते हैं. जिसमें भारी संख्या में महिला श्रद्धालु भी होते है, बाबाधाम एक शक्तिपीठ भी है. बाबा नगरी में सभी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर मेडिकल कैंप लगाया गया है और चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को हमेशा रहने को कहा गया है.

9000 सेनेटरी पैड उपलब्ध

वहीं, डीसी ने कहा कि सभी महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए स्वयं सेवी संस्थाओं और ग्राम ज्योति एनजीओ के सहयोग से 9000 सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया. जिसे महिला वॉलंटियर्स, आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से कांवरियां पथ समेत सभी मेडिकल कैंपों में उपलब्ध कराया गया है, ताकि महिला श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. साथ ही महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

माईकिंग की व्यवस्था

उपायुक्त ने बताया कि सभी मेडिकल कैंपों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) से संबंधित फ्लेक्स/बैनर्स लगवाए जा रहे हैं. साथ ही मेला क्षेत्र में माईकिंग के मध्यम से भी श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी शौचालयों के बाहर भी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) से संबंधित पोस्टर्स लगाया जा रहा है, ताकि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को इसकी सही जानकारी प्राप्त हो सकें.

कौन-कौन साइज के कितने पैकेट्स

इसके अलावा 1500 सेनेटरी नेपकिन के पैकेट्स को 12 स्वास्थ्य शिविरों में उपलब्ध कराया गया है. जिसमें बड़े साइज के 1000 पैकेट्स और छोटे साइज के 500 पैकेट्स है. 1. दुम्मा 2. नावा डीह 3. बांक प्रसाद भवन 4. खिजुरिया 5. शिवगंगा 6. क्यू कॉम्प्लेक्स 7. बीएड कॉलेज 8. जलसार पार्क 9. कोठिया टेंट सिटी 10. देवघर रेलवे स्टेशन 11. जसीडीह रेलवे स्टेशन 12. बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर