टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने संबंधी पोस्ट करने के आरोप में गढ़वा जिले के भवनाथपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसका मोबाइल जब्त किया गया है. एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगराखांड़ निवासी जयप्रकाश गुप्ता की ओर से सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट किया गया था. इसके बाद युवक के खिलाफ गुरुवार को नामजद केस दर्ज कराया गया था. बताया कि उक्त युवक के विरुद्ध पूर्व में भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना में केस दर्ज है.